नमस्कार, अभिषेक को देख कर मैंने भी सोचा कि एक ब्लॉग पोस्ट हिंदी में भी करूं। यह तो काफी आसान है। गूगल नें तो ये सुविधा मार्च में ही दे दी थी पर मुझे अभी पता चला। काफी सही है ये तो! अरे सही, इसमें तो गलती करने पर सुधार के लिए उदाहरण भी देता है, वाह! किसी भी शब्द पर लेफ़्ट क्लिक कीजिये। अगर आपको भी हिंदी में ब्लॉग करना है तो Settings में जा कर Basics में देखिए वहा पर आपको Transliteration का drop down दिखाई पड़ेगा. सही है ना! पर अगर हिन्दी व अंग्रेजी मिला करके लिखनी हो तो फिर थोड़ी समस्या है। editor थोडा slow हो जाता है। मुझे लग रह है कि editor का "Write Hindi" option click ना करके सीधे शब्द पर लेफ्ट क्लिक कीजिये उस से आसान रहेगा। और समस्या तब हो रही है जब मैं कुछ गलत टाईप कर दे रह हूँ। खैर दिमाग तो काफी लगाया है गूगल नें उसमें कोई दो राय नही है। वैसे मुझे अब लग रह है कि मेरी हिंदी लिखने की आदत अब छूट चुकी है क्योंकि कोई भी वाक्य पहली बार में बिना अंग्रेजी के एक शब्द इस्तेमाल किए हुये पूरा ही नही हो पा रहा है। १ - "option" को हिंदी में क्या बोलते हैं? ...